Type Here to Get Search Results !

देवास जिले किया बेटी ओर बेटे ने किया अपने परिवार ओर देवास का नाम रोशन i

 सोनकच्छ की विकासखंड के ग्राम तालोद के निकट जाम कोर्ट की प्रतिभावान बालिका दीपिका पाटीदार सामान्य परिवार की बालिका है


पिताजी पंचायत में सचिव है गोपाल पाटीदार

दीपिका पाटीदार घर की बड़ी बेटी है

 


एक छोटा भाई है


दो भाई बहन है


महात्मा गांधी संस्थान इंदौर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की टेस्ट सीरीज एवं साक्षात्कार की तैयारी एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया है

क्योंकि दिल्ली जाकर सिलेबस का अध्ययन कर चुकी थी तो अपनी तैयारी को और अधिक प्रभावी एवं परीक्षा अनुरूप तैयारी करने हेतु इंदौर के महात्मा गांधी संस्थान में लगातार लगभग डेढ़ से 2 वर्ष तक टेस्ट सीरीज जो की मुख्य परीक्षा लोक सेवा आयोग के प्रारूप अनुसार आयोजित होती है उसको प्रति रविवार लिखकर तैयारी करती रही एवं मुख्य परीक्षा लिखने के बाद जब साक्षात्कार के लिए चयन हुआ तो साक्षात्कार के लिए भी महात्मा गांधी संस्थान में दो से तीन बार मौत इंटरव्यू देकर वहां से मार्गदर्शन प्राप्त किया

12वीं से लेकर आगे की पढ़ाई तक संपूर्ण इंदौर में रहकर पढ़ाई की एवं साथी सिविल सेवा जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारीकी

दीपिका के साथ ही देवास के नौसराबाद का रहने वाला रोहित राणावत की भी 16वीं रैंक है। SC में पूरे प्रदेश में थर्ड रैंक है