देवास 14 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा देवास जिले में संचालित होने वाली स्कूल बसों के लिए विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में देवास शहर में संचालित हो रहे शैक्षणिक संस्थानों की स्कूल बसों की जांच परिवहन विभाग के दल द्वारा की गई।
कार्यवाही में देवास शहर के सरदाना पब्लिक स्कूल, अनामय पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदीर, प्रेस्टिज स्कूल, ज्ञान सागर एकेडमी, सेन थाम एकेडमी की लगभग 48 स्कूल बसों को चेक किया गया। कार्यवाही में बिना परमिट पाई जाने पर प्रेस्टिज स्कूल की 2 स्कूल बसों को जप्त किया गया तथा अन्य वाहनों पर कार्यवाही की जाकर 15 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही स्कूल बस संचालकों को निर्देशित किया गया कि वाहनों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के अनुसार निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने पर तथा निर्धारित दस्तावेज पूर्ण होने पर ही मार्ग पर संचालित करें।