Type Here to Get Search Results !

देवास शहर में ई रिक्शा बैटरी चोरों का आतंक

 ई रिक्शा की बैटरी चोरी हो गई है और यह  वारदात अज्ञात चोरो द्वारे नकाब पहनकार आए दिन लगभाग सभी रिक्शा भाइयों के साथ में होती चली जा रही है 

बैटरी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी लेकिन बेखौफ होकर चोरो के द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है


जिसकी सूचना नजदीकी थाना देवास के औद्योगिक क्षेत्र बावड़िया  थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और यहीं घाटनाएं आए दिन गरीब परिवार के लगभाग सभी ई रिक्शा चालक भाईयों के साथ निरंतर यह घटना घट रही है 


चोरों की कोई भी खबर अभी तक कोई भी व्यक्ति इंसान के पास नहीं है न्यूज वाले भैया से मेरा विनम्र अपील है कि हम दो-तीन व्यक्ति हैं जिनकी एक ही रात में  हमारे मैं रिक्शा वहां से बैटरीया चोरी हुई हैं जिनकी एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज है और इने वाहनों में चार या पाँच बेटियों की कुल कीमत 45 से 65 000 तक है (अक्षरी रुपए कुल पेतालिश् हजार से पेसठ हजार रुपए ) हैं हमारी सुनवाई अभी तक किसी भी पुलिस थाने से नहीं हुई है 


हम जैसे तैसे दिन भर धूप - छाव , ठंड , बारिश , बरसात , मे  मुख्य चौराहा एवं , मुख्य वाहन स्टैंड पर ₹10 दस रुपये प्रति सवारी  भत्ता प्राप्त कर हमारे परिवार का पालन पोषण करते हैं 


ताकि हम सभी भाई एक बार फिर से अपने परिवार का पालन पोषण करे एवं आप सभी यात्रीगण , भाई बहन , भाई बंधुओं , को एक स्थान से दूसरे स्थान पर खुशी-खुशी छोड़ने का  कार्य पुन:  प्रारम्भ कर जन सेवा करने का  उत्तर दायित्व प्राप्त कर सकें ।