Type Here to Get Search Results !

देवास खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही कई वाहन जब्त कर लाखों का राजस्व वसुला









कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही,ओवरलोड ओर बिना रायल्टी के 56 वाहन जब्त कर लाखों का राजस्व किया वसूला


देवास,खनिज विभाग द्वारा शहर सहित जिले भर में अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की जा रही है एक अभियान के तहत अवेध खनन,ओवरलोड एवं बिना रॉयल्टी के चलने वाले डफंरो पर फरवरी माह में मात्र 10 से 15 दिनों में कई वाहनों को जप्त कर बड़ी मात्रा में राजस्व वसूला गया है।



आपको बता दें की कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा जिले में अवैध खनन एवं जिले मे बिना रॉयल्‍टी ओर ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके चलते जिला खनिज अधिकारी रश्मि पांडे द्वारा लगातार जिले भर मे कार्यवाही की जा रही है।


ज़िला खनिज अधिकारी रश्मि पांडे ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशन पर एक अभियान के तहत फरवरी माह में मात्र 10 से 15 दिनों में खनिज विभाग द्वारा जिले में अलग-अलग जगह पर ओवरलोड एवं बिना रॉयल्टी के चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई है कार्यवाही में करीब 20 से 25 लाख का राजस्व वसूला जाएगा। विभाग द्वारा लगातार जिले भर में अवैध खनन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।