Type Here to Get Search Results !

औद्योगिक क्षेत्र थाना देवास पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने।

 लोकेशन देवास 

ब्यूरो राजेश पाठक 

औद्योगिक क्षेत्र थाना देवास पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने। 





ग्वालियर निवासी ड्राइवर राकेश नामदेव ने प्रेस वार्ता कर लगाए गंभीर आरोप ।


50 हजार की रिश्वत नहीं देने पर फरियादी को उल्टा बांधकर लटका कर पिटाई करने के लगे आरोप। 

औद्योगिक थाने के पुलिसकर्मियों ने इस कदर पिटाई की कि पीड़ित उठने बैठने और नित्यकर्म करने से भी हुआ मोहताज।


पीड़ित ने थाना प्रभारी सहित शैलेंद्र सिंह राणा, तिवारी और तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर लगाए मारपीट के आरोप।


जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने मेडिकल करने से किया इन्कार।


पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक, आईजी और मानव अधिकार आयोग से की शिकायत।

पीड़ित ड्राइवर की नहीं हो रही सुनवाई।

प्रेस कांन्फ्रेंस मे लगाए आरोप