दुल्हन डाल रही थी वरमाला, तभी पहुंच गई पहली पत्नी... फिर हाईवोल्टेज ड्रामा
_ग्वालियर के सूजाबाद भवन में रविवार रात एक शादी समारोह के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दूल्हे की पूर्व पत्नी पुलिस के साथ वहां पहुंच गई। महिला ने आरोप लगाया कि दूल्हा अभी भी उसका कानूनी रूप से पति है और बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा था
हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत पहली पत्नी की रजामंदीं जरूरी हैं या फिर उससे आपका तलाक होना चाहिए अब दूल्हे व उसका परिवार कानूनी चक्कर मे फंस गया