मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल में चल रही गड़बड़ियों पर NSUI का विरोध, रजिस्ट्रार व अन्य भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
प्राचार्य राधिका नायर ने पहले प्रवेश पर लगाएं मुहर बाद में छात्राओं से की पैसों की मांग
भोपाल – मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा नर्सिंग कॉलेजों में सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद से लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। प्रवेश नियमों की अनदेखी और भ्रष्टाचार के चलते छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में डाला जा रहा है। इस पर NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कड़ा विरोध जताते हुए काउंसिल के रजिस्ट्रार कृष्ण कुमार (के.के.) रावत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।