स्वंय को एसडीएम बताकर डरा धमका कर अवैध वसूली करने वाले 02 आरोपियों को कांटाफोड पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरियादी शैतान सिंह पिता गोपाल इवने निवासी नयापुरा घाटी ने थाना कांटाफोड़ आकर बताया कि मैं ग्राम नयापुरा घाटी में रहता हूं तथा गांव में ही चिकन की दुकान का संचालन करता हूं । दिनांक 14.02.2025 की शाम करीबन 05:00 बजे मैं अपनी दुकान में था उसी समय सरिता मालवीय एवं धीरज राठौर निवासीगण ग्राम सुद्रेल अपनी कार से मेरी दुकान पर आये । धीरज राठौर मुझसे बोला कि गाडी में एसडीएम मैडम है तुम अपनी दुकान में गाय का मांस बेचते हो लायसेंस बताओ तो मेरे द्वारा उनसे कहा गया कि मैं तो मुर्गे का मांस बेचता हूं जिसका लायसेंस मेरे पास है तो इन दोनो ने मुझसे लायसेंस दिखाने का कहा,मेरे लाइसेंस दिखाने पर अनावेदकगणों ने कहा कि आपके पास मांस बेचने का लायसेंस है ना कि गाय का मांस बेचने का । धीरज राठौर ने मुझसे कहा कि तुमको गाय का मांस बेचने के मामले में थाने में फंसवा दिया जावेगा और 10 हजार रुपये की मांग की । मैने कहा कि मेरे पास पैसे नही है मेरा लडका अर्जुन बाहर है उसके आने के बाद बात कर लेंगे । धीरज ने मुझसे मेरे लडके का नंबर लिया और फोन पर बात की । मेरे लड़के से भी उसने यही बात कही । जिसके बाद इन लोगो ने मेरी जेब से 5000 रुपये निकाल लिये और मुझे डराया धमकाया कि पुलिस थाने में रिपोर्ट किया तो तुमको गाय का मांस बेचने के आरोप में फंसवा देंगे । इसके बाद ये दोनो लोग वहां से चले गये । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 119(1),351 (3) BNS 3(2)(va) SC/ST Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अवैध वसुली करने वाले फरार बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा भौतिक साक्ष्य,तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये । मुखबिर की सूचना पर से दिनांक 04.03.2025 को आरोपी 01.सरिता मालवीय पति धीरज राठौर 02. धीरज राठौर पिता जगदीश राठौर निवासीगण ग्राम सुन्द्रेल को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निम्बोदा, उनि अजय डोड,सउनि सुबेदार सिंह यादव,आर संजय,मआर रेखा बड़ोले,सैनिक अर्जुन देवड़ा की सराहनीय भूमिका रही ।