Type Here to Get Search Results !

विद्युत वितरण कंपनी कार्यपालन यंत्री 25000 रू रिश्वत लेते हुए ट्रैप




दिनांक 22/3/25 को आवेदक पुष्पराज राजपूत निवासी लक्ष्मीबाई बाई मार्ग सोनकच्छ द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि वह बिजली विभाग सोनकच्छ में आउटसोर्स कर्मचारी है ।उसकी बोलेरो गाड़ी सोनकच्छ बिजली विभाग में किराए से अटेच है जिसका हर ११ माह में टेंडर होता है । आवेदक द्वारा अपनी गाड़ी अटैचमेंट के लिए  पुनः टेंडर डाला था , उस गाड़ी का ज़्यादा रेट के टेंडर पर विभाग में अटेच करने के लिए आवेदक कार्यपालन यात्री बिजली विभाग सोनकच्छ आनंद कुमार अहिरवॉर से मिला तो उसके द्वारा आवेदक से 70 हज़ार रिश्वत की मांग की गई ।


शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही की गई कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार द्वारा आवेदक के निवेदन पर अभी उस से 25000/- रुपये देने हेतु कहा गया । बाकी रुपये बाद में लेने हेतु तैयार हुआ । 


प्राम्भिक कार्यवाही उपरांत आज दिनांक26//03/25  को ट्रैप आयोजित किया गया तथा आरोपी आनंद अहीरवार कार्यपालन यंत्री म.प्र. प.क्षे.वि.वि.कंपनी कार्यालय सोनकच्छ को आवेदक से 25000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है ।


लोकायुक्त टीम- डीएसपी दिनेश पटेल , निरीक्षक राजेंद्र वर्मा , आरक्षक इसरार , हितेश लालावत, कुनाल पुरोहित , संदीप कदम व श्याम शर्मा