Type Here to Get Search Results !

देवास जिले के टोंकखुर्द के जमोनिया गाँव की सोसायटी के सेल्समैन से अज्ञात बदमाशों ने की लूट

 देवास 



जमोनिया गाँव की उप सोसायटी से वसूली के रुपये लेकर टौंकखुर्द के लिए निकले मुकेश पटेल के साथ लूट की वारदात


बरदू और अमोना के बीच दोपहर करीब साढ़े 3 बजे बाईक सवार दो अज्ञात व्यक्ति,जिन्होंने हेलमेट लगा रखा था,ने कट्टा दिखाकर मुकेश पटेल के साथ धक्का मुक्की करके नगदी से भरा बैग छीना


बैग में करीब 24 - 25 लाख रुपये की राशि होना बताई जा रही है,एक्ज़ेक्ट रकम अभी क्लियर नही हुई है


रकम टौंकखुर्द में स्थित जिला सहकारी बैंक की ब्रांच में जमा करने के लिए ले जाई जा रही थी

टौंकखुर्द थाना क्षेत्र की घटना