लोकेशन देवास
ब्यूरो राजेश पाठक
देवास नगर पालिका निगम में हुई राजनीतिक पैतरे बाजी भाजपा के विधायक गुट ओर सांसद गुट में शह ओर मात का खेल
देवास नगर पालिका निगम के बीते दिनों में हुवे परिषद सम्मेलन में हुई महिला पार्षद के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में संगठन की आवाज उठाने वाले पार्षदों को महापौर परिषद से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया
गौरतलब है कि पार्षद अजय तोमर व रामदयाल यादव ने नगर पालिका निगम में चल रही वित्तीय अनियमितता के बारे में जानकारी मांगी गयीं थी
ओर शहर में चल रहे समदड़िया बिल्डर के तमाम प्रोजेक्ट की जानकारी प्राप्त करना चाह रहे थे
जिसके बारे में पूरा शहर दबी जुबान से इस डील में हुई कमीशन की बात करता है
1 अजय तोमर ने 8 दिन में अपने विभाग की सारी जानकारी मांगी थी ये वित्त विभाग की समिति के अध्यक्ष के पद पर काबिज थे
2 अजय तोमर और रामदयाल यादव से शहर में बाहर से आये बहुत बड़े ठेकेदार को बहुत परेशानी हुई थी। राम जी पर तो FIR भी हुई। फिर उपर वालों को सेट करके पद से हटा दिया गया